जिंदगी ये साइकल सी,
चलते रहना,
संभले रहना!
कोई अपना मिलेगा,
तो कोई अजनबी!
मुस्करा कर सिर हिला देना,
चलते रहना!
सपनो के काले बादल,
हैं भागे जा रहे,
छोड़ हमे आगे आगे,
तू पीछा करते रहना!
कभी ठोकर खाए,
तो कभी डगमगाए,
पर तू न डरना!
चलते रहना,
पीछे मुड़ ना देखना!
बिखर जाएं अगर,
सपनों के बादल,
तू कुछ नए बुन लेना,
पर चलते रहना!
मिलेंगे साथी कुछ,
इस सफ़र पे,
कुछ वायदे करेंगे,
साथ देने का,
बस तू दिल की सुनना!
संग चले तो चलना,
छूठ जाए साथ,
तो यादें संग ले चलना,
बस चलते रहना,
इक दिन आएगा,
जब तू चल नहीं पाएगा,
आखिरी मंजिल को पास पाएगा,
तू जहां से चला था,
वहीं मिल जाएगा!
यादों का समंदर समेटे,
इक नए सफर पर!
पर तब तक,
तू चलते रहना,
जिंदगी ये साइकल सी
तू खुश रहना!
Leave a Reply